Maharaji In Tokyo,Japan
महाराजी के प्रवचन के कुछ अंश इस प्रकार हैं :
* इस संसार के लोग शांति चाहते हैं, क्योंकि शांति का संस्कृति से, अधिक शिक्षा से, धन से, आप किस प्रकार रहते हैं, क्या बोलते हैं, क्या हासिल किया है, किस प्रकार सोचते हैं, क्या सोचते हैं, आदि से कुछ भी लेना-देना नहीं है, बल्कि शांति की इच्छा हर एक मनुष्य में स्वाभाविक रूप से है।
* यदि शांति पाने की आपके अंदर इच्छा है, आप इस बात को समझते हैं और इसे स्वीकर करते हैं तो शांति प्राप्त करने की यात्रा में यह पहला कदम है।
* आपको अपने जीवन में अनुभव करने की जरूरत है। इस बात का केवल विश्वास ही नहीं करना है कि आपको शांति की जरूरत है बल्कि आपको शांति का अनुभव करना है।
* जिनके पास ज्ञान है उनसे मेरा यही कहना है कि इसका आनंद लो। और जिनके पास यह ज्ञान नहीं है, सीखो और आगे बढ़ो। अपने जीवन में ज्ञान प्राप्त करने की जिज्ञासा बढ़ाओ।
इस प्रकार बड़ा ही सुंदर व प्रेरणादायक यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। महाराजी को सुनकर लोगों के हृदय आभार से भर गये।
No comments:
Post a Comment